मेनार 26वां अम्बामाताजी पशुमेले में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़े मेलार्थी, मेले में पशुओं के सामान की खूब हुई बिक्री

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। ग्राम पंचायत मेनार द्वारा धण्ड तालाब के सामने हिरोला की छापर, मेला प्रांगण में आयोजित 26वें विशाल श्री अम्बामाताजी पशुमेले में गत रात्रि मेनार, रुण्डेड़ा, खेरोदा, खरसान, बाठरड़ा खुर्द, भटेवर, नवानिया, वल्लभनगर, चायला का खेड़ा, इंटाली, वाना, बांसड़ा, भींडर, कानोड़, डबोक, मावली, रोहिड़ा, ढूंढिया, मंगलवाड़ सहित कई गांवों का जनसैलाब उमड़ा। देर रात्रि तक मेलार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। साथ ही धनतेरस और दीपावली का पर्व को देखते हुए महिलाओं ने खूब खरीदारी खूब। मनिहारी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल यादव, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत ने बताया कि किसानों ने पशुओं के लिए श्रृंगार सामग्री सहित बेड़े, टोकर, मोरे की खरीदारी की। बच्चों ने ब्रेक डांस, मिकी माउस और सर्कस का आनंद लिया। वही युवक, युवतियां डोलर, मिकी माउस में झूलते हुए का वीडियो बनाते हुए नज़र आए, तथा मेले में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इधर, मावली मेले से कंबल, स्वेटर सहित ऊनी वस्त्रों को बेचने वाले अब मेले में दिखाई दे रहे है और अपनी दुकानों को सजाने में लगे हुए है, यह दुकाने वाले मेले के समापन बाद भी कुछ समय तक यही रहते है। मेले में पाव भाजी, चाट पकौड़ी, गुल्फ़ी आदि खाने पीने की वस्तुओं के मेलार्थियों ने चटकार लगाए। पशुपालक मेले में मवेशियों के खरीद फरोख्त हेतु मोल भाव करते हुए नज़र आए।

मेले में गत रात्रि माँ एलवा म्यूजिकल ग्रुप कपासन नासिरदा द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी, जिसमें कलाकारों सीमा, मुकेश सहित अन्य द्वारा अपनी एक से बढ़कर प्रस्तुतियों से मेलार्थियों की खूब तालियां बटोरी। वही राजस्थानी भजन डांस की कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। कॉमेडी एंड झांकियों से कलाकारों ने मेलार्थियों को देर रात तक बांधे रखा और मेलार्थी हंस हंस कर लोटपोट हो गए। इधर खूंटा पर्ची नारायणलाल दियावत ने बताया कि नीमड़ी के दौला लोहार से मुर्रा नस्ल की भैंस विष्णु सुथार किकावास ने 1 लाख 21 हज़ार रुपये खरीदी।

व्यापारियों व मेलार्थियों की सुरक्षा को लेकर पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खेरोदा से एसआई लक्ष्मण सिंह, जवान बाबूलाल, नितेश, कुलदीप, प्रदीप व पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी मेनार डॉ. सुमन मीणा, दरोली पशु चिकित्सक डॉ. विकास मीणा, नागेंद्र सिंह, सीएचसी मेनार से दीपक मेनारिया 24 घंटे मय टीम तैनात हैं।

dipawali advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!