आर्केस्ट्रा कल्चर कार्यक्रम और बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम मे मुंबई, जोधपुर, मारवाड़ की धरती से आये कलाकारों ने मेलार्थियों का मन मोहा

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर पंचायत मेनार द्वारा धण्ड तालाब के सामने हिरोला की छापर, मेला प्रांगण में आयोजित 26वें विशाल श्री अम्बामाताजी विशाल पशुमेले में धनतेरस, दीपावली पर्व पर दूर-दराज गाँवो से मेलार्थी मेले में पहुँचे, भारी तादाद में मेलार्थियों के मेले में पहुँचने से वाहनों की पार्किंग के अलावा भी अमरपुरा चौराहा व सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेनार तक सड़क किनारे दोनो ओर वाहनों की कतारे लग गयी। घर जाने वाले मेलार्थियों को रास्ते से निकलने में करीब एक से डेढ़ घंटा से ज्यादा तक का समय लगा। जिस पर ग्राम पंचायत एव ग्रामीणों ने स्वयं सड़क पर खड़े रहकर भारी भीड़ से लगे जाम को खुल्ला करा व्यवस्था संभाली। वही मेले को ग्रामीणों की मांग और मेले में मेलार्थियों की अधिकता को देखते हुए ग्राम पंचायत ने मेला को 2 दिन बढ़ाया था, जिसका आज रविवार 3 नवंबर को समापन होगा।

ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभूलाल यादव, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत ने बताया कि मेले में गुरुवार, शुक्रवार दीपावली त्यौहार होने से मेलार्थी रंग बिरंगे लाइटे, आर्टिफिशियल सामान, फूल, घरों को भी लाइट्स के अलावा अलग-अलग सजावटी सामानों से सजाने के हेतु नए-नए आइटम खरीदते नज़र रहे। महिलाए श्रृंगार, मनिहारी सामान व पशुओं के लिए बेड़े खरीद करती हुई नज़र आयी। वार्ड पंच शंकरलाल मेरावत, प्रेम पांचावत ने बताया कि मेले में सभी व्यापारियों को साफ सफ़ाई का ध्यान रखने के बारे में हिदायत दी गयी और जगह-जगह कचरा पात्र रखे है उनमे ही कचरा डालने के बारे में कहा गया। इधर शाम होते होते मेलार्थी पहुँचने शुरू हो गए जो देर रात तक जारी रहे। जिसमें रुण्डेड़ा, वाना, बांसड़ा, बाठरड़ा खुर्द, खरसान, भटेवर, ईंटाली, रोहिड़ा, गवारड़ी, नवानिया, वल्लभनगर, खेरोदा, विजयपुरा, तारावट, किकावास सहित अन्य गाँवो से देर रात तक लोगो का आने-जाने का क्रम जारी रहा। जिन्होंने चकरी, डोलर और सर्कस, प्यारेलाल मनोरंजन के साधनों से मेलार्थियों ने खूब आनंद लिया। इस वर्ष मनोरंजन के साधन चकरी, डोलर, ब्रेक डांस, रेल, ड्रेगन, बड़ी ड्रेगन भी हर वर्ष के बजाय इस वर्ष अधिक आए, जो भी सभी फूल चल रहे थे।

मेनार मेले में हम व्यापारी सुरक्षित:अजमेर, नसीराबाद से आए कादर भाई, कालू भाई, रशीद, अली, भम्मा भाई व्यापारियों ने कहा कि यहाँ पर किसी चोरी चकारी और किसी का कोई भय नही रहता है, सभी व्यापारी अपने आप को सुरक्षित मानते है और यहाँ के युवा इस मेले में स्वयं ग्राम पंचायत के साथ रहकर सारी व्यवस्थाओ को देखते है जो वास्तव में सराहनीय है। मेले में ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था बढ़िया कर रखी है । बिजली, पानी की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इस मेले में आमदनी भी अच्छी होती है। इधर, युवाओं ने वैरायटी शो और बच्चों ने सर्कस के आनंद लिए। खेरोदा थाने से एएसआई लक्ष्मण सिंह, बाबुलाल, नितेश, प्रदीप, कमलेश मय जाप्ता और पशु चिकित्सा अधिकारी मेनार डॉ. सुमन मीणा, दरोली पशु चिकित्सक डॉ. विकास मीणा, नागेंद्र सिंह, सीएचसी मेनार से दीपक मेनारिया मय टीम 24 घंटे सेवा दे रहे है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, सचिव प्रभूलाल यादव, वार्ड पंच दयाल लुणावत, प्रेम पांचावत, हुक्मीचंद सुथार, ऊँकारी बाई अम्बालाल रूपावत, विक्रम सुथार, शंकरलाल मेरावत, प्रेम बाई मेरावत, रमा नरेशगिरी गोस्वामी, ललिता जीवन दावोत, राखी राजकुमार कानावत, पारस मीणा, संजय मेघवाल, सुरक्षा गार्ड झमकलाल कुम्हार एवं प.स.स. मेनार प्रतिनिधि पुरुषोत्तम रूपावत व ग्रामीण 24 घंटे मेले में व्यवस्थाओ को लेकर सेवाएं दे रहे हैं।

बुधवार, गुरुवार को अबरार भाई एंड पार्टी, आदी इवेंट्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा हुआ कार्यक्रम

मेलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार, गुरुवार को मेनार मेले में देर शाम 8 बजे से अबरार भाई एंड पार्टी, आदी इवेंट्स म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम हुआ, जिसमे मुंबई, जोधपुर, मारवाड़ की धरती से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मेलार्थियों का मन मोहा, लोगो का मनोरंजन किया और देर रात तक लोग रुके रहे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मेलार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। अंत में ग्राम पंचायत द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया।

dipawali advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!