सांसद सी पी जोशी के जन्म दिवस पर केन्द्रीय मंत्री करेंगे दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरित 

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के 4 नवंबर को जन्म दिवस पर भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री एवं राजस्थान सरकार के मंत्री की उपस्थिति में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय शिविर में जिले के जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में 2100 चिन्हित दिव्यांगों को सहायता अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि पी एम मोदी के विकसित भारत संकल्प के अंतर्गत सांसद सी पी जोशी की पहल पर पी एम मोदी के जन्मदिवस पर भारत सरकार की एडिप योजना में सांसद जोशी के जन्म दिवस पर भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण निगम कानपुर एलिम्को के सहयोग से चिन्हित दिव्यांग जनो को मोटराइज्डट्राई साईकल, ट्राईसाईकिल, व्हीलचैयर,बैसाखी, वाकिंग स्टिक, ब्रेलकिट, सुगम्य केन अन्य कई सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट की अध्यक्षता में शिविर स्थल पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा की। शिविर स्‍थल पर दिव्यांगो को लाने, उन्‍हे सु-व्‍यवस्थित ढंग से बैठने की व्‍यवस्‍था, परिवहन, मंच व्‍यवस्‍थाएं, स्‍थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्‍यवस्‍था,एवं वाहनों की पार्किग व्‍यवस्‍था सहित अन्‍य सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं संबंधी जिम्मेदारी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को दी गई।भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, पांडाल व्यस्था प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह रूद ने आवश्यक सुझाव देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, जिला प्रचार मंत्री गोवर्धन जाट, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोटू लाल सुथार, अंनत समदानी, आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, विनोद चपलोत, गौरव त्यागी, जिला मंत्री मुकेश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, गोपाल राजोरा, गोपाल चौबे, राजमल सुखवाल, शिविर संयोजक रामगोपाल ओझा, शांतिलाल शर्मा, अनिल सुखवाल, लोकेश त्रिपाठी,भाजयुमो नगर अध्यक्ष अविनाश शर्मा,शेखर शर्मा, परमजीत सिंह, चन्द्र शेखर सोनी,दीपक शर्मा, विष्णु सेन, प्रशांत शर्मा, सुभाष शर्मा, जगदीश भांड,शांतनु काबरा, इन्द्रा सुखवाल, अल्का चतुर्वेदी, गायत्री जोशी, लाल सिंह डुडी, अशोक पालीवाल, अभिषेक चांवला, बसंती लाल सेन, उमाशंकर दाधिच, नीलेश पटवारी, अर्जुन बैरवा, पंकज बसेर, गोविन्द गोपाल ईनाणी आदि उपस्थित थे।

dipawali advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!