वल्लभनगर प्रखंड के भटेवर में विहिप बजरंग के त्रिशूल दीक्षा समारोह में 7100 युवाओं ने धारण की त्रिशूल

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। वल्लभनगर प्रखंड के भटेवर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान विशाल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में उदयपुर संभाग से करीब 7 हजार 100 युवाओं ने दीक्षा लेते हुए त्रिशूल धारण की। उदयपुर संभाग में पहली बार आयोजित हुए भव्य ओर विशाल कार्यक्रम में संतों का समागम भी देखने को मिला। जिसमें 7100 लोगों ने त्रिशूल धारण कर शपथ ली, जो प्रदेश में एक रिकॉर्ड बना है, यह प्रदेश की सबसे बड़ी त्रिशूल दीक्षा थी। इस उच्च स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता भींडर, लसाड़िया, वल्लभनगर, मावली, कानोड़ प्रखंडों से वाहन रैली के रूप में सुबह 11.30 बजे डीजे साउंड के साथ भटेवर पहुँचे। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पाग, तिलक, उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों एसआरएम ग्रुप के चेयरमैन रतन सिंह झाला, सीआर रतन सिंह राठौड़, वासुदेव होटल मालिक हीरालाल नागदा, भटेवर सरपंच हेमंत अहीर, बंशीलाल सेन एवं मुकेश जाट जिलामंत्री रमेश चंद्र सांगावत के नेतृत्व में सुरेश मेनारिया, राजू नागदा, किशोर आमेटा, कालू टेलर, महेंद्र चौधरी, सोहन दास वैष्णव, सुरेश शर्मा, उमेश पंड्या सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ की परंपरा के अनुसार पगड़ी व उपरणा के साथ स्वागत अभिनंदन किया

कार्यक्रम में अतिथि संत ज्ञानानंद महाराज, मदन देव महाराज नाथद्वारा, शिवनाथ महाराज रामेश्वर महादेव, दोलिया, ईश्वर दास महाराज, राठौड़ो का गुड़ा, राष्ट्रीय संयोजक मुख्य वक्ता नीरज दोनेरिया, क्षेत्रीय संयोजक किशनलाल प्रजापत, कवि राहुल बजरंगी, इंदौर, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव, प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल, प्रान्त मंत्री कौशल गौड़, भींडर जिलामंत्री रमेशचंद्र सांगावत, जिलाध्यक्ष भींडर हरिसिंह, विधायक प्रतिनिधि हेमंत चौबीसा, प्रांत सह संयोजक करण, विभाग मंत्री राकेश एवं प्रधानाचार्या अशोक कुंवर थे। कालूलाल टेलर ने सभी अतिथियों का परिचय दिया तथा जिलामंत्री रमेश चंद्र सांगावत द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। जिला सह मंत्री सोहनदास वैष्णव व राहुल बजरंगी द्वारा भाव गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोहनदास वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आये 7100 दीक्षार्थीयो को राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, साधु संत महात्माओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संभाग से आए 7100 दीक्षार्थियों को दीक्षा देते हुए त्रिशूल धारण करवाई गई। कार्यक्रम में सभी दीक्षार्थियों को आत्म रक्षा व हिदुत्व के लिए संकल्प दिलाया गया। इस दौरान ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा करना आवश्यक है। बॉर्डर पर सैनिक देश की सेवा कर रहे है और हमें देश की आंतरिक सेवा करनी है।आत्मशक्ति के विकास, सम्मान और वैभव का सोपान चरित्र बल है। हमारे देश की स्वर्णिम संस्कृति में चरित्र का महत्व सर्वोपरि है। मुख्य वक्ता विहिप राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि देश का हिन्दू आज गर्व करने लगा है, यह गर्व करने का काम बजरंग दल के नोजवान कर रहे है। पराकाष्ठाओ को परास्त करने का काम बजरंग दल को नोजवानो को करना होगा। जिससे सभी धर्मप्रेमी राम, कृष्ण में श्रद्धा रखता है, गंगा यमुना आदि के प्रति जिसकी निष्ठा है जो भारत को अपनी जन्म भूमि मानता है जो गौ माता के प्रति श्रद्धा रखता है, वह अपना सहोदर भाई है सभी को हृदय से लगा करके समाज को आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में भींडर, लसाड़िया, वल्लभनगर, मावली, कानोड़ प्रखंडों से एवं आसपास के गांवो से हज़ारो की संख्या में लोग पहुँचे। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपखंड प्रशासन एव खेरोदा थानाधिकारी सुरेश बिश्नोई, भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर, सीआई वल्लभनगर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व वल्लभनगर, खेरोदा, भींडर थानों से जाप्ता व पुलिस लाइन से जवान तैनात रहे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!