भींडर भैरव विद्यालय मेंआईटी लैब में 4 नए कंप्यूटर सेट विद्यालय स्टाफ के सहयोग से स्थापित किए

जयदीप चौबीसा(जेडी) मेवाड़ी खबर@भींडर भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में IT लैब में 4 नए कंप्यूटर सेट, 60 हजार रुपए मूल्य के, विद्यालय स्टाफ के सहयोग से स्थापित किए गए।नव स्थापित कंप्यूटर सेट का उद्घाटन उप प्रधानाचार्य श्री हीरालाल शंकर कुमावत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबाउमावि सूरजपोल के शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार थे। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता सुरेश चौबीसा,पंकज चौबीसा, लोकेश दायमा, भूपेंद्र उपाध्याय और प्रदीप कुमावत आदि उपस्थित थे।
News Image
error: Content is protected !!