भारत विकास परिषद शाखा भींडर की नवीन कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न

भींडर।भारत विकास परिषद शाखा भींडर के नवीन कार्यकरिणी की बैठक परिषद के अध्यक्ष सुशील जैन एडवोकेट के अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतिय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत थे ।

बैठक में भींडर नगर में पक्षियों के लिए 100 परिंडे , पशुओं के पानी पीने की अलग अलग जगह कुंडिया लगवाने एवं यात्रीयो, नगरवासियों के स्वच्छ ठंडा पानी पीने के लिए गर्मी में प्याऊ लगाने एवं नगर में गोमाता के लिए हरी घास रोजाना के लिए खिलाने का तय किया गया एवं कई सेवा कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई बैठक में संरक्षक भगवती लाल पंड्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कंठालिया सचिव बाल मुकुंद मन्दावत कोषाध्यक्ष राजमल सुरावत पूर्व सचिव कृष्ण गोपाल मूंदड़ा,सह सचिव पुरुषोत्तम लाल चौबीसा,सह सचिव लोकेश कोठारी, चिकित्सालय प्रभारी अतुल आमेटा, गुरु वंदन सह प्रभारी उदय प्रकाश आमेटा, वृक्षारोपण प्रभारी दयाल शंकर वेनावत,सह प्रभारी राजेश्वर चौबीसा, गोवत्स आहार प्रभारी मधु सुधन भोजावत थे

News Image
error: Content is protected !!