भारत विकास परिषद शाखा भींडर की और से विशाल रक्तदान शिविर 1 जून को होगा आयोजित

मेवाड़ी खबर@भींडर। भारत विकास परिषद शाखा भींडर की और से 1 जून रविवार को स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा भारत विकास परिषद शाखा भींडर के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील जैन ने बताया की रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत श्री गुलाब सिंह शक्तावत जिला चिकित्सालय भींडर में रविवार को प्रातः10 बजे से दोहपर 2 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा साथ ही रक्तवीरो का सम्मान भी किया जाएगा। इस को लेकर परिषद की ओर से रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि भारत विकास परिषद शाखा भींडर लगातार कई वर्षों से भींडर क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में सेवा कार्यों के के तहत कई प्रकार के कार्यक्रम वर्षभर आयोजित होते रहते हैं