भैरव राउमावि में 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन हुआ

मेवाड़ी खबर@भींडर।भैरव राउमावि सभागार में सत्र 2024–25 के 12 वि बोर्ड परीक्षा परि जीणाम में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। कुल 19 होनहार छात्र छात्राओं को उपर्णा, प्रमाणपत्र,मोमेंटो एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।

पारितोषिक व्यय भार व्याख्याता इंदु नागदा द्वारा वहन किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य किशन लाल चौबीसा द्वारा विद्यालय में पुस्तकालय पठन पाठन कल्चर पुनर्जीवित करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य पंकज चौबीसा, भूपेंद्र आमेटा, भोलेश चौबीसा एवं मुख्य अतिथि प्रकाश वया तथा किशन लाल जी चौबीसा थे। विशिष्ट अतिथि सुरेश जी कंठालिया पार्षद, नगरपालिका भींडर थे। व्याख्याता भूपेंद्र आमेटा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मुकेश जोशी ने किया।