खेरोदा के ग्रामवासियों और किसानों के साथ हरदम खड़ा रहूंगा- विधायक डांगी

मेवाड़ी खबर@खेरोदा खेरोदा क्षेत्र में प्रस्तावित 765 के वी विद्युत पावर ग्रिड के विरोध निरस्तीकरण हेतु गांव वासियों ने शुक्रवार को वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को आवास पर ज्ञापन सौंप कर चर्चा की और किसानों, पशु पक्षियों के हित में पावर ग्रिड प्रस्ताव को रद्द करने की सरकार से मांग की। इस पर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि मैं हमेशा खेरोदा गांव और किसानों के हित में खड़ा हूं ,और हमेशा खड़ा रहूंगा ,,मैं सदैव किसानो और पशु पक्षियों के हितों को उठाता हूं और उठाता रहूंगा‌।

खेरोदा गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।खेरोदा मेनार रामसर साइट तालाब के विकास संरक्षण और पर्यटन की दृष्टि से विकास, पशु पक्षियों के संरक्षण का पूरा प्रयास रहेगा। विधायक डांगी ने तुरंत जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात कर खेरोदा गांव वासियों का पूरा पक्ष रखा।जिस पर जिला कलेक्टर उदयपुर नमित मेहता ने भी सकारात्मक सहयोग और कार्यवाही आश्वासन दिया। विधायक डांगी ने खेरोदा ग्राम वासियों को आश्वस्त किया की पावर ग्रिड रद्द करवाने हेतु, वह शीघ्र ही प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे और गांव के हित में चर्चा कर पावर ग्रिड निरस्त करवाने की कार्रवाई अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे। विधायक डांगी ने गांव के विकास और आवश्यक मांगों को पूरी करने हेतु गांव वासियों से विस्तार से चर्चा की। ग्राम वासियों ने विधायक उदय लाल डांगी का माला, ऊपरना और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। खेरोदा से नवानिया रोड और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डोम निर्माण स्वीकृति हेतु ग्राम वासियों द्वारा आभार स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर खेरोदा ग्राम प्रतिनिधि मंडल में अशोक जैन पूर्व सरपंच अमरपुरा, पूर्व सरपंच खेरोदा दिनेश जणवा, नाथूलाल गाडरी,दीपक कुकड़ा,लक्ष्मण देवड़ा,शंकर लाल सामलोत, पंचायत समिति सदस्य हरलाल खटीक, सुनील कुकड़ा,पूर्व उप सरपंच खेरोदा लक्ष्मीलाल जणवा,कैलाश माली,अकबर खान,राजेंद्र बोकड़िया,अभय सिंह राठौड़,देवीलाल पायचा,पूरण मल सामलोत,मांगीलाल भनावत,देवीलाल आकोदिया,जगदीश जाट,रामलाल डाली, हर्ष मारु,राजमल जणवा,पुरणमल जणवा आदि जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी दीपक कुकड़ा ने दी।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!