किसान पुत्र को जिताकर विधानसभा भेजा है, नहीं आने दूंगा विकास कार्यों में कमी – विधायक डांगी

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर/ बाठेडा कला । वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाठेडा कला में वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी का भव्य स्वागत हुआ, पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने ग्राम पंचायत मुख्यालय, ऊंकार आंबा रेत, आंबा का वेला,पिडोलिया, राताखेत आदि गांवों के ग्रामीणों ने वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी का पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया, पंचायत मुख्यालय से विधायक का स्वागत शुरू हुआ

जहां से ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में सभी गांवों में पहुंचे। आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक डांगी ने कहा कि  आपने एक किसान के बेटे को जीताकर विधानसभा भेजा है, मेरा हर समय यही प्रयास रहता है कि मेरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों हो, जिसकी बदौलत ही, विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृतियां आई है, विधायक ने ग्रामीणों को वादा किया कि आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं रखी, जिस पर विधायक डांगी ने संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, वहीं ग्रामीणों ने विद्यालयों में नवीन कक्षा -कक्षों की मांग की ,जिस पर विधायक ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर प्रपोजल तैयार करवाए जाएंगे, और यही प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द  कक्षा कक्षों का निर्माण हो, इस दौरान देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मे jiनार मंडल अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, महामंत्री प्रेम सिंह, संजय मेनारिया, वरिष्ठ नेता मेघराज सोनी, स्थानीय सरपंच गंगा देवी, धर्मराज मियावत, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, अडिदा सरपंच कालू लाल, मुकेश नागदा, जगदीश मेघवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

News Image