मेवाड़ी खबर@भींडर
उपभोक्ता संरक्षण संगठन, उदयपुर तारा संस्थान, उदयपुर एवं श्री राजा श्रेयांस दिगम्बर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट, भीण्डर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन श्री दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा समाज का पंचायती नोहरा, साटडिया बाजार, भीण्डर में रखा है। ट्रस्ट अध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत ने बताया की कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8 बजे वरिष्ठजन सम्मान समारोह से होगी जिसमें तारा संस्थान की ओर से वरिष्ठजनो का सम्मान किया जायेगा तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें नेत्र परीक्षण एवं परामर्श एवं निःसहाय जनों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा साथ ही एक्युप्रेशर, नेचरोपेथी (आयुर्वेदिक पद्धति), दांतो की जाँच एवं परामर्श, फिजियोथेरेपी द्वारा दर्द का निवारण, योगा पद्धति द्वारा स्वस्थ जीवन, जनरल फिजिशियन आदि के साथ ही कोन्टम एनेलाईजर मशीन द्वारा शरीर की जाँच, मशीन द्वारा मोटापा की जाँच, मशीन द्वारा दर्द से मुक्ति आदि सेवाये प्रदान की जायेगी। अतः सभी नगरवासी शिविर में पधारकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे।
