मेवाड़ी खबर@भींडर। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित निशुल्क बुजुर्ग दंपति तीर्थयात्रा के क्रम में पशुपति नाथ नेपाल की विमान से यात्रा कर सकुशल लौटे भींडर निवासी जगदीश लाल टेलर का रामपोल बस स्टैंड पर स्वागत किया गया
इस अवसर पर उनको मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत किया इस दौरान नारायण लाल व्यास,पंकज पंड्या,गौरव भोजावत, पंकज धर्मावत
,अनिल पंड्या,कार्तिक शर्मा,रोहित चौबीसा आदि मौजूद रहे।
oplus_0