राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवाना जरूरी

मेवाड़ी खबर@उदयपुर । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर नियत की गई है। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि सभी पात्र सदस्य अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है। नियत तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराये जाने की स्थिति में लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे। 31 जनवरी तक चलेगा गिव अप अभियान डीएसओ भटनागर ने यह भी बताया कि वर्तमान में जिले में गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों विशेषतः आयकर दाता, राज्य व केन्द्रीय सरकारी कर्मी व चारपहिया वाहन धारक द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने का अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 21 जनवरी तक अपना नाम स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने को कहा गया है। इसके बाद श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हीकरण हेतु सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे में अपात्र पाये जाने पर परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!