मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर।दीपावली के पावन अवसर पर उदयपुर जिले की वल्लभनगर, मावली, भीण्डर एवं उदयपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह शनिवार को करणपुर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता पन्नालाल मारूके निजी फार्म हाउस पर उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अधिवक्ता पन्नालाल मारू, हुक्मीचंद सांगावत के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं के आपसी एकजुटता, सहयोग और सौहार्द की भावना को समाज में प्रेरणादायक बताया। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह के दौरान मनोरंजन और आपसी मेलजोल के उद्देश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वातावरण में हंसी-खुशी और अपनापन झलकता नजर आया।

इस अवसर पर अधिवक्ता समुदाय के वरिष्ठतम सदस्य पन्नालाल मारू को वकालत के क्षेत्र में 50 वर्ष का स्वर्णिम सेवाकाल पूर्ण करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने उनके लंबे अनुभव और समाजसेवा के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आपसी सहयोग तथा भाईचारे को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने पारिवारिक माहौल में आनंदपूर्वक सहभागिता की। समारोह में विभिन्न बार एसोसिएशनो के बीसीआर सदस्य राव रतन सिंह, सत्यनारायण चेचानी, विजय ओस्तवाल, पूर्व बार अध्यक्ष उदयपुर मनीष शर्मा, राकेश मोगरा, मावली बार अध्यक्ष सुशील ओस्तवाल, वल्लभनगर बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, भीण्डर बार अध्यक्ष लक्ष्मण गिरी गोस्वामी, नारायण जाट, अजीत प्रसाद नीमडिया, रमेश बडाला, ललित ओस्तवाल, गजेंद्र ओस्तवाल, लोक अभियोजक दिनेश पालीवाल, कैलाश चौबीसा, मुकेश गोपावत, धनराज डांगी, बाबूलाल डांगी, दुर्गेश रागोत, जयेश जैन, नितिन मंडोवरा, सुखदेव सिंह उज्जवल, मदन नागदा, ओमप्रकाश डागलिया, कमलेश दवे, मुकेश मेनारिया सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
