उदय सागर का पानी नहरों के माध्यम से पहुंचेंगा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में  विधायक डांगी ने कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक , दिए आवश्यक दिशा-निर्देशविधायक डांगी ने कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक , दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर  विधायक निवास डबोक स्थित आवास पर वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कि, जिसमें विधायक डांगी ने जल संसाधन विभाग अधिकारियों के पास उपलब्ध नक्शे को देखा और उदय सागर से नहरों के माध्यम से वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में पानी केसे लाया जाएं जिसको लेकर विस्तार से चर्चा कि गई, विधायक डांगी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उदय सागर से विभिन्न नहरो के माध्यम से डबोक, महाराज की खेड़ी,नाकरी तालाब , नवानिया , मेनार ओर,गुपडी से मजावडा, मोड़ी, बग्गड,अडिदां, बाठेडा, खेरोदा, अमरपुरा खालसा, भोपा खेड़ा, धावडिया, नागलिया आदि जगहों से नहर गुजरते हुए भींडर तक पानी पहुंचे जिससे इस क्षेत्र में हमेशा के लिए पानी की समस्या से निजात मिल सके।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द ही सर्वे कर प्रपोजल तैयार कर सरकार को भिजवावे। जिसे से जल्द नहरों के निर्माण कि स्वीकृति मिल सके। इस दौरान जल संसाधन विभाग उदयपुर से अजय सिंह गुर्जर सहित अधिकारी मौजूद थे।

News Image
error: Content is protected !!