मुस्लिम महासभा भीण्डर द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी के नाम को दिया ज्ञापन  

भीण्डर। जुम्मे की नमाज़ के बाद मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने देहात जिलाध्यक्ष सईद शेख भीण्डर व देहात जिला उपाधयक्ष ईशाद खाॅ पठान के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर नायब तहसीलदार को उपखंड अधिकारी के नाम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कोल्हापुर महाराष्ट्र में रजा मस्जिद मस्जिद में घुसकर तोड़‌फोड़ करने वालों और बस्ती को जलाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की ।मुस्लिम महासभा ने अपने ज्ञापन में लिखा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र में 14 जुलाई को । रजा मस्जिद में भारी संख्या में असामाजिक लोगों ने बिना किसी कारण के मस्जिद में घुस कर तोड़फोड़ कि, गुम्बद को तोड़ा गया, पवित्र किताब कुरान के साथ बेहुरमती की गई, आस पास के मुस्लिम लोगों के घरों में घुस कर उनके साथ मारपीट की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की , महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कियाभारत वर्ष में मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है।असामाजिक तत्वों के खिलाफ के सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की ।इस अवसर पर देहात जिलाध्यक्ष सईद शेख भीण्डर , देहात जिलाउपाधयक्ष इशाद खा पठान, युथ अधयक्ष सुलतान शेख , महामंत्री युसुफ शेख , परचार मंत्री असरफ शेख , अयान शेख, सदर मोहम्मद तफाजुल शेख , दानिश शेख , युसुफ मोहम्मद मन्सुरी, इनायत मन्सुबे , ईमरान मन्सुरी, मुख्तयार बाडेडा , मोबीन हुसैन मन्सुरी, जहुर खा पठान आदि मोजुद थे l
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!