तीन दिवसीय वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप आज से प्रारंभ, तैयारिया पूर्ण

चित्तौड़गढ़।जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में किला रोड़ स्थित श्री सांवलियाजी विश्रान्ति में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय प्रथम वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप की तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी है। सचिव रवि बैरागी ने बताया कि 2 अगस्त को प्रातः साढ़े 9 बजे टीमों के कप्तान अपने फ्लेग के साथ मार्च करते हुए एंट्री करेंगे। 10 बजे राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साढ़े 10 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी आदि प्रशासनिक अधिकारियों की अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेगी जिनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन की घोषणा की जाएगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में स्कोर्टस, बैंच प्रेस, डेडलिफ्ट, वेस्ट नेशनल क्लासिक में सब जुनियर, जुनियर, सीनियर वर्ग में महिला व पुरूष की की प्रतियोगिताएँ होगी। व्यवस्थाओं के निरीक्षण बाबत् जयपुर से खेलकूद क्रीडा परिषद से ऑब्जर्वर श्रीमती रजनी, राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ सचिव विनोद साहू, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित डींगरा, रेलवे से खिलाड़ी सीमरप्रीत कौर के साथ ही जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। गुरूवार को आशीष बुरठ, संदीप पंवार, पवन मेनारिया, लोकेश वैष्णव, अरूण सिंह शक्तावत, रंजीत रॉय, हर्षित चौधरी, रवि शर्मा, दीपक बैरवा, अनिकेत बेनीवाल, उत्साह सरकार, दक्ष सिंह, प्रवीण सिंह, युवराज सिंह, हिमांशु पालीवाल, राहुल सेन, कुंदन घारू आदि द्वारा तैयारियों में सहयोग किया गया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!