विद्या निकेतन भीण्डर में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ

भीण्डर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता बीना बागोरिया ने की मुख्य अतिथि रमेश चंद्र बाहेड़िया उपखंड अधिकारी भींडर थे। उषा चौबीसा, मीना टेलर, इन्दुबाला चौबीसा थे। मुख्य वक्ता विद्यालय के सचिव मदन लाल चौबीसा थे उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्या भारती का उद्देश्य एवं लक्ष्य को बताते हुए भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता, परिवार की भूमिका होती है, माता प्रथम गुरु होती है माता की भूमिका विकास एवं संस्कार में विशेष रहती है। विद्या भारती भी भैया बहनों के विकास के लिए समय-समय पर कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित करके सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जाता है। उपखंड अधिकारी ने स्वास्थ्य, आचरण , शैक्षिक स्तर एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम करना एवं उसका प्रबंध करना हमारा कर्तव्य है कोई भी परिवार में अस्वस्थ नहीं होना चाहिए स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। सम्मेलन से पूर्व माताओ की प्रतियोगिता हुई जिसमें- वेस्ट से बेस्ट बनाना, मिट्टी के गणपति बनाना , चम्मच रेस आदि प्रतियोगिता हुई अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य इंद्रलाल चौबीसा ने किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!