वल्लभनगर में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र का हुआ शुभारंभ

वल्लभनगर।वल्लभनगर स्थित थाना परिसर में शनिवार को महिला सुरक्षा सलाह केंद्र का शुभारंभ किया गया। महिला सुरक्षा केंद्र का शुभारंभ वल्लभनगर सीआई घनश्याम सिंह देवड़ा, नगरपालिका वल्लभनगर की चेयरमैन दुर्गा देवी राजकुमार गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।महिला सुरक्षा सलाह केंद्र महिला अधिकारिता विभाग उदयपुर एवं संकल्प संस्था आकोला तथा पुलिस विभाग संयुक्त तत्वाधान में केंद्र का संचालन किया जाएगा, केंद्र के माध्यम से वल्लभनगर पुलिस सर्किल क्षेत्र की महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घरेलू हिंसा तथा पारिवारिक एवं घरेलू हिंसा के प्रकरणों में काउंसलिंग की जाएगी तथा महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के माध्यम से महिला उत्पीड़न एवं पारिवारिक अत्याचार के प्रकरणों में महिलाओं की कानूनी मदद की जाएगी। शुभारंभ के मौके पर संकल्प संस्था आकोला के निदेशक लक्ष्मीशंकर जाट, महिला डेस्क प्रभारी संग्राम सिंह, एएसआई चुन्नीलाल डांगी, एडवोकेट मुकेश गोपावत, काउंसलर श्वेता जोशी एवं रेनू कुंवर चुंडावत कांस्टेबल नीलम राजपूत, पार्षद गंगा देवी तथा सखी ग्रुप की महिलाएं उपस्थित थी।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!