आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर द्वारा पंकज वया को मिला “दिव्यांग रत्न सम्मान”

मेवाड़ी खबर भींडर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर (रजि.) द्वारा दिव्यांग होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंडई के प्रधानाचार्य पंकज वया को शॉल ,उपरना पगड़ी पहनाकर, मोमेंटो देकर दिव्यांग रत्न 2024 से सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र खटीक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने कहा कि व्यक्ति की मेहनत ,उत्साह, कार्य शक्ति की बेजोड़ लगन और सकारात्मक सोच से मिली सफलता को शारीरिक दिव्यांगता कभी नहीं रोक सकती। पंकज वया दिव्यांग होकर आज उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जिन्होंने शारीरिक दिव्यांगता से जीवन में हार मान ली है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र खटीक ने उपस्थित बच्चों को दिव्यांग दिवस की उपादेयता ओर जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख देते हुए आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

advertisement